मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दुकान में यूरिया स्टॉक में अंतर मिलने पर खरीद-बेच पर रोक

किसान के स्टिंग ऑपरेशन के बाद कृषि विभाग ने की कार्रवाई
Advertisement

यूरिया खाद वितरण में अनियमिततायों को लेकर मांगेआना के किसान द्वारा किए स्टिंग ऑपरेशन के बाद कृषि विभाग ने अग्रवाल बीज भंडार की खरीद-बेच पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई विभागीय जांच में स्टॉक में 34 बैगों का अंतर मिलने के बाद की गई। किसान गुरलाल सिंह वासी मांगेआना ने दुकान और गोदाम से ट्रॉली पर यूरिया बैग की लोडिंग से जुड़े वीडियो विभाग को सौंपे हैं। किसान गुरलाल सिंह का आरोप है कि दुकानदार ने स्टॉक में खाद होने के बावजूद मशीन में खाद न आने का बहाना बनाया और यूरिया ले जाने को कहा, जबकि कुछ देर बाद गोदाम में बैग ट्रॉली में लोड होते दिखाई दिए। कृषि अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि फिजिकल जांच में गोदाम से 500 बैग यूरिया मिले, जबकि मशीन में 466 बैग दर्ज थे। गोदाम पर स्टॉक संबंधी अनिवार्य बोर्ड मौजूद नहीं था, जो नियमानुसार होना चाहिए। इन तथ्यों के आधार पर दुकान की खरीद-बेच तुरंत रोक दी गई है। दुकानदार ने अपनी सफाई में कहा कि 34 बैग यूरिया एक किसान को पहले ही बेचे गए हैं और उनका उठान अभी नहीं हुआ है। इस दावे की पुष्टि हेतु संबंधित किसान का बयान, बिल की वास्तविक जांच की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments