हिंदूू काॅलेज में जन आरोग्य योजना के तहत कार्यक्रम
हिन्दू गर्ल्स काॅलेज में 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के आदेशानुसार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्या मोनिका खुराना एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन निधि सैनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एनसीसी कैडेट्स द्वारा जगाधरी शहर में घर-घर जाकर लोगों को अच्छे पोषण, साफ-सफाई तथा स्वास्थ्य बीमा के विषय में जानकारी दी गई। कैडेट्स ने लोगों को अवगत करवाते किया कि इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया करवाना है। जिसमें सार्वजनिक एवं निजि अस्पतालों में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का कवर प्रदान किया जाता है। मोनिका खुराना ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि उनके आस-पास जो भी गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोग हैं, उन सभी को आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सेवाओं से अवगत करवाएं। कैप्टन निधि सैनी की देखरेख में 48 कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाली।