छठी पैरा लोन बोलिंग चैंपियनशिप में प्रो. गौरव मित्तल ने जीता गोल्ड
गुहला चीका, 31 मार्च (निस) गत 28 से 29 मार्च तक ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पंचकूला में करवाई गई छठी पैरा लोन बोलिंग नेशनल चैंपियनशिप में राजकीय कन्या महाविद्यालय चीका के वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक गौरव मित्तल ने अपनी प्रतिभा...
गुहला चीका, 31 मार्च (निस)
गत 28 से 29 मार्च तक ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पंचकूला में करवाई गई छठी पैरा लोन बोलिंग नेशनल चैंपियनशिप में राजकीय कन्या महाविद्यालय चीका के वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक गौरव मित्तल ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दृष्टिबाधित कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल करके महाविद्यालय व प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रो. गौरव कुमार मित्तल ने यह खेल पिछले 6 महीने से शुरू किया था। इसी के दौरान प्रो. गौरव कुमार मित्तल राज्य स्तर पर भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामनिवास यादव व कालेज स्टाफ सदस्यों ने इस उपलब्धि के लिए प्रो. गौरव मित्तल को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य यादव ने बताया कि प्रो. गौरव मित्तल बहुत ही होनहार व मेहनती प्राध्यापक है और हर काम को दिल लगाकर करते हैं।

