समालखा में धूमधाम से निकली जैन मुनियों के मंगल चातुर्मास प्रवेश की शोभायात्रा
समालखा, 7 जुलाई (निस)
समालखा में चातुर्मास प्रवास के लिए पधारे जैन धर्म के चमत्कारी बाबा प्रेमसुख महाराज के परम शिष्य पंडित रत्न शास्त्री गुरुदेव उपेंद्र मुनि व उनके शिष्यों के स्वागत में जैन समाज द्वारा मंगल चातुर्मास प्रवेश यात्रा धूमधाम से निकाली।
एसएस जैन सभा के तत्वावधान में समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग मंगल गान गाते हुए यात्रा में शामिल हुए। वहीं जैन समाज की महिलाये सिर पर मंगल कलश उठाकर मंगल यात्रा में जैन संतों की जय-जयकार के नारे लगाते हुए साथ चली। खास बात यह रही कि भीषण गर्मी के बावजूद जैन मुनि यात्रा के दौरान नंगे पांव पैदल चले। शोभा यात्रा का बाजार में दुकानदारों ने स्वागत किया। औद्योगिक क्षेत्र स्थित लाला पारस जैन, राकेश जैन के आवास से बैंड बाजे के साथ शुरू हुई गुरुओं के मंगल चातुर्मास की शोभायात्रा जीटी रोड से होते हुए शहर के मुख्य बाजार रेलवे रोड, पुरानी गुड़ मंडी का भ्रमण करते हुए नई अनाज मंडी स्थित नव निर्माणाधीन जैन स्थानक पर संपन्न हुई, जहां गुरुदेव उपेंद्र मुनि महाराज ने रिबन काटकर नव निर्माणाधीन जैन स्थानक में प्रवेश किया।
जैन मुनियों का आशीर्वाद लेने के लिए आये राष्ट्रीय जय हिंद मंच के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुखिया धर्मपाल भारद्वाज व वायुसेना के विशेष पायलट अनिल शर्मा के आलावा भी कई गणमान्यों का यहां स्वागत किया गया।
समारोह में एसएस जैन सभा समालखा के प्रधान वीर प्रकाश जैन, महामंत्री अनुराग जैन, कैशियर पवन जैन, उपाध्यक्ष अमित जैन व मोनू जैन, मैनेजर अतुल जैन, जितेंद्र जैन, राकेश जैन, राजेंद्र जैन, प्रमोद जैन, ईश्वर जैन, संजय जैन, कैलाश जैन, सुभाष जैन,मोहित जैन व धर्मपाल जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। महामंत्री अनुराग जैन ने समाज के लोगों से चातुर्मास का ज्यादा से ज्यादा धर्म लाभ उठाने की अपील की।