मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैथल में जिला उपभोक्ता आयोग का मेन गेट बंद होनेे से परेशानी

वाहन पार्क करने के लिए मारे-मारे फिर रही पब्लिक
Advertisement

कैथल, 18 दिसंबर (हप्र)

जिला उपभोक्ता आयोग का मेन गेट बंद करने से यहां आने वाले वकीलों और मुवक्किलों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अपने वाहन पार्किंग में खड़े करने में परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार जिला उपभोक्ता आयोग का मुख्य द्वार सेक्टर-19 की तरफ खुलता है। उपभोक्ता आयोग परिसर मेंं पार्किंग है जिसमें काफी संख्या में वाहन खड़े होते हैं। इसके अतिरिक्त जिला अदालतों में भी हजारों लोग हर रोज अपने केसों की सुनवाई के लिए आते हैं, वे अपने वाहन न्यायिक परिसर और जिला उपभोक्ता आयोग की पार्किंग में खड़े करते हैं। वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण जिला उपभोक्ता आयोग की तरफ पार्किंग की अच्छी सुविधा है और स्थान भी बहुत अधिक है लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिला उपभोक्ता आयोग ने मुख्य द्वार को बंद कर दिया है, जिस कारण लोगों को अपने वाहन खड़े करने में परेशानी हो रही है। वकीलों का कहना है कि उपभोक्ता आयोग का गेट बंद होने से वे अपने वाहन पार्किंग में नहीं ला पा रहे हैं। उन्हें मजबूरी में अपने वहां बाहर सड़क पर खड़े करने पड़ते हैं। इस बारे में वकीलों का एक शिष्टïमंडल जिला उपभोक्ता आयोग की प्रेसिडेंट नीलम कश्यप से भी मिला था। इस बारे में जिला उपभोक्ता आयोग की प्रेसिडेंट नीलम कश्यप का वकीलों से कहना था कि मुख्य गेट खोलने से उनके कार्य में व्यवधान पड़ता है। सभी वाहन उनकी अदालत के पास से गुजरते हैं और होर्न बजाते हैं, जिससे अदालत के काम में बाधा आती है। हर रोज वाहनों की आवाजों से होने वाली परेशानी की वजह से गेट को बंद किया गया है। आपको बता दें कि न्यायिक परिसर में भी तीन तरफ वाहनों की आवाजाही है लेकिन वहां किसी प्रकार के व्यवधान की समस्या अभी तक सुनने में नहीं आई है। इस बारे में फोन पर जिला उपभोक्ता आयोग की प्रेसिडेंट नीलम कश्यप से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गेट बंद होने से किसी को कोई परेशानी नहीं होती। उन्होंने कहा कि आप चाहें तो आ कर देख सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments