दूषित पानी की आपूर्ति पर जांच के आदेश
घरौंडा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शनिवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने करीब तीन घंटे तक लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सबसे बड़ी शिकायत दूषित पेयजल आपूर्ति की रही। भोला कॉलोनी, विग कालानी और...
Advertisement
घरौंडा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शनिवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने करीब तीन घंटे तक लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सबसे बड़ी शिकायत दूषित पेयजल आपूर्ति की रही। भोला कॉलोनी, विग कालानी और रामनगर के निवासियों ने कहा कि पाइपलाइनों से गंदा पानी आ रहा है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। इस पर कल्याण ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश दिए और कहा कि जहां से भी ऐसी शिकायतें आई हैं, वहां पाइपलाइन और कनेक्शनों की जांच कर समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना विभाग की जिम्मेदारी है।
Advertisement
Advertisement
×