बीआरसीएम बहल के उच्च शिक्षण संस्थानों में पुरस्कार वितरण समारोह
भिवानी के बीआरसीएम शिक्षण समिति बहल के उच्च शिक्षण संस्थान इंजीनियरिंग कॉलेज, जीडीसी कॉलेज व लॉ कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से सांस्कृतिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह उड़ान-2025 मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर...
भिवानी के बीआरसीएम शिक्षण समिति बहल के उच्च शिक्षण संस्थान इंजीनियरिंग कॉलेज, जीडीसी कॉलेज व लॉ कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से सांस्कृतिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह उड़ान-2025 मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी, कुलपति चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरसीएम शिक्षण समिति के चेयरमैन हरिकिशन चौधरी ने की। संस्थान के निदेशक डॉ. एस के सिन्हा ने अतिथियों का परिचय करवाया एवं स्वागत किया।
प्रोफेसर धर्माणी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर हैं। यह आप सब पर निर्भर है क्योंकि हमारा देश युवाओं का देश हैं। युवा देश की शक्ति होते हैं। आपको अपना गोल तय करना हैं एवं उसको पूरा करने के लिए अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगानी चाहिए। निष्ठा ईमानदारी और मेहनत से काम करोगे तो अवश्य ही हमारा देश विकसित भारत होगा। डिग्री और डिप्लोमा हासिल करने के लिए पढाई नहीं करनी है। आपको ज्ञान आधारित शिक्षा ग्रहण करनी है। आपको चिंता से चिंतन की और जाना है।
बीआरसीएम बहल शिक्षण समिति के चेयरमैन हरिकिशन चौधरी क्या बोले-
बीआरसीएम शिक्षण समिति के चेयरमैन हरिकिशन चौधरी ने बीआरसीएम की प्रारंभिक यात्रा से आज तक के अपने अनुभवों को छात्रों से साझा किया। उन्होंने उपस्थित छात्रों के बीच अपने विदेश भ्रमण के अनुभव को भी साझा करते हुए कहा कि आपको विभिन्न भाषाओं को जानना चाहिए। बीआरसीएम से पढ़े हुए छात्र आज देश व विदेश में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने छात्रों को कहा कि आपके सुझाव हमेशा अपेक्षित हैं। इस अवसर पर कॉलेज विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
संस्थान में दस साल पूरे होने पर लॉन्ग सर्विस अवार्ड डॉ. डीपी बूरा, डॉ. शर्मीला बूरा, अनुज शर्मा , बलबीर सिंह, जिले सिंह, देवेंद्र मिश्रा को दिया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव प्राचार्य डॉ अनुज शर्मा ने दिया। मंच संचालन डॉ जितेंद्र गौड़ व ऐश्वर्या ने किया।