मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जज बनी प्रिया लाखवाना को सैन समाज ने सम्मानित किया

चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा निवासी प्रिया लाखवान ने हिमाचल में जज बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसको लेकर मंगलवार को सैन समाज के जिला प्रधान जोगेंद्र मानकावास की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।...
चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा में मंगलवार को नवनियुक्त जज बनी प्रिया लाखवान को सम्मानित करते समिति सदस्य। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा निवासी प्रिया लाखवान ने हिमाचल में जज बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसको लेकर मंगलवार को सैन समाज के जिला प्रधान जोगेंद्र मानकावास की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

कमेटी सदस्यों ने कहा कि गांव खेड़ी बुरा की होनहार बेटी प्रिया लाखवान के ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर न्यायधीश (जज) के पद पर नियुक्ति पाई है। प्रिया ने प्रदेश स्तर पर 5वां रैंक हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव खेड़ी बुरा और जिला चरखी दादरी का मान-सम्मान बढ़ाया है। इस अवसर पर बलवान घसोला, सुरेश लाखवांन, श्याम खेड़ी, सुबेदार सुभाष छपार, एडवोकेट नरेंद्र, प्रेम नंबरदार, रिटायर्ड इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
जज बनी प्रिया लाखवानजिला प्रधान जोगेंद्र मानकावासप्रिया लाखवान
Show comments