स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने सौंपा ज्ञापन
भिवानी, 22 अप्रैल (हप्र) : स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। स्थानीय बैंक कॉलोनी स्थित श्रीमती दुर्गा देवी हाई स्कूल में ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निजी स्कूलों के संचालक मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संगठन के वरिष्ठ उपप्रधान घनश्याम शर्मा ने की। इसके उपरांत उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक को मांगपत्र भी सौंपा।
निजी स्कूल संचालकों ने की सरकार से मांग
मांगपत्र के माध्यम से उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कि ये स्कूल भी शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को पढ़ाकर अपना योगदान दे रहे है। सरकार को चाहिए कि इनके हितों की ओर भी ध्यान दे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2014 के चुनावी घोषणा पत्र में ये वायदा किया था कि नियमों में छूट देकर सभी अमान्यता प्राप्त विद्यालयों को मान्यता प्रदान की जाएगी।
निजी स्कूल संचालकों ने कहा- बढ़ेगी बेरोजगारी
उसी के अनुसार यदि किसी विद्यालय के पास जगह कम है तो एक कमरा एक कक्षा के लिए मान्यता प्रदान कर दी जाए। जिससे कि भाजपा का चुनावी वादा पूरा हो जाए और सबका साथ- सबका विकास भी संभव हो पाए। यदि छोटे विद्यालयों को बंद कर दिया जाता है तो इन विद्यालयों में कार्यरत लाखों पढ़े-लिखे लोग बेरोजगार हो जाएंगे तथा हजारों की संख्या में नॉन टीचिंग स्टाफ भी बेरोजगार हो जाएगा। घनश्याम शर्मा ने कहा कि हर माता-पिता अपने बच्चों को मान्यता प्राप्त भारी-भरकम फीस लेने वाले विद्यालयों में पढ़ाने में असमर्थ है।
दूसरी तरफ जिन विद्यालयों को सरकार बंद करने जा रही है, वे विद्यालय बच्चों को अच्छी एवं सस्ती शिक्षा देकर सरकार का हरियाणा प्रदेश को शिक्षित बनाने में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद न किया जाए।
इस अवसर पर रामफल, रोहित, सुरेंद्र, नरेंद्र, आनंद, दलबीर, सुरेंद्र कालुवास, संदीप, मित्रपाल, मोहित, विक्रम, अंकित, सोमबीर, सोनू भी मौजूद रहे।