पृथ्वी राज चौहान, महाराणा प्रताप युवाओं के प्रेरणास्रोत : श्याम सिंह राणा
अम्बाला शहर, 24 मई (हप्र)
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पृथ्वी राज चौहान महान योद्धा थे तथा शब्दभेदी बाण चलाने में वे निपुण थे। पृथ्वी राज चौहान व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। 29 मई को गांव सालवान में महाराणा प्रताप जयंती राज्य स्तरीय तौर पर मनाई जाएगी। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा शनिवार को राजपूत छात्रावास में आयोजित जिला स्तरीय पृथ्वीराज चौहान जंयती कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सालवान में 29 मई को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का निमंत्रण देते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए आह्वान किया। उन्होंने महाराणा प्रताप भवन के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इससे पहले सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि व अन्य वशिष्ठ अतिथियों को पगड़ी व तलवार भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन भी किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला, असंध से विधायक योगेंद्र राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा, करनाल से डा नरेंद्र प्रताप विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला ने भी मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए हिंद सम्राट पृथ्वी राज चौहान के नाम पर यहां पर भव्य महाराणा प्रताप भवन बनाया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर इस भवन के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री कोष से 11 लाख रुपए दिलवाने की घाोषणा की। इस मौके पर राजपूत सभा अम्बाला के उप प्रधान जय सिंह राणा, जरनल सेक्रेटरी मामचंद चौहान, सचिव प्रदीप राणा, प्रदेश सचिव राहुल राणा, प्रोफेसर एमपी, कर्मचंद गोल्डी, विवेक, राम बहादुर ककराली सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।