ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रधानमंत्री का विजन हर हाथ को काम : कृष्ण पंवार

भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुनीं पीएम मोदी के 'मन की बात' कैथल, 25 मई (हप्र) कैथल में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि प्रत्येक हाथ को काम...
कैथल में पीएम की मन की बात सुनते हुए कृष्ण पंवार व सतपाल जांबा।-हप्र
Advertisement

भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुनीं पीएम मोदी के 'मन की बात'

कैथल, 25 मई (हप्र)

कैथल में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि प्रत्येक हाथ को काम मिले और प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बने। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को बेचने के लिए करनाल व फतेहाबाद में सांझा बाजार की शुरुआत की है। कृष्ण पंवार ने रविवार जांबा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के कार्यक्रम के 122वें प्रसारण को सुना। इस मौके पर उनके साथ विधायक सतपाल जांबा मौजूद रहे।

Advertisement

मंत्री ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की और सेना के शौर्य और पराक्रम की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा कर रहा है, क्योंकि भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दुश्मन को करारा जवाब दिया है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के वीर सैनिकों ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया उसपर प्रत्येक हिन्दुस्तानी को गर्व है।

विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत आज विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। हरियाणा में आज युवाओं को बिना खर्ची व बिना पर्ची के पारदर्शी रूप से नौकरियां प्रदान की जा रही है।

Advertisement