अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में प्रधानमंत्री का पहुंचना कुरुक्षेत्र के लिए गौरव का विषय : डीसी
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में सुरक्षा प्रबंधों के होंगे पुख्ता इंतजाम
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से कुरुक्षेत्र सहित पूरे हरियाणा में उत्साह का माहौल है। प्रधानमंत्री श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में भी शामिल होंगे। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शुक्रवार देर शाम अधिकारियों की विशेष बैठक लेकर दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर सभी अधिकारी ईमानदारी व समर्पण से अपनी जिम्मेदारी निभाएं और किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे।
उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थलों के लिए ओवरऑल इंचार्ज व लाइजनिंग अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए तथा सभी विभागों-केडीबी, पुलिस, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, नगर परिषद, अग्निशमन, वन विभाग आदिको अपने-अपने स्तर पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाएं और शहर से अतिक्रमण हटाया जाए। उन्होंने नगर परिषद को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। वहीं पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने पार्किंग व ट्रैफिक की विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी प्रतीक गहलोत, एसडीएम शाश्वत सांगवान, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
