प्राथमिक शिक्षकों ने बुनियादी साक्षरता की ली जानकारी
कैथल, 23 जून (हप्र)
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल में खंड कैथल के प्राथमिक शिक्षकों ने बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान का 5 दिन प्रशिक्षण दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि कैथल खंड व अन्य जिलों के विभिन्न स्कूलों से बालवाटिका से पांचवीं कक्षाओं को पढ़ाने वाले 7 ग्रुपों में 281 शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। खंड एफएलएन समन्वयक संगीता व डीआरजी सदस्य हरीश अरोड़ा ने शिक्षकों को कहा कि उन्होंने जिन भी गतिविधियों को प्रशिक्षण में सीखा है, उनको अपनी कक्षा तक लेकर जाएं। अपने पास आने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को खेल-खेल में सिखाएं। डॉ. नरेश ने कहा कि बच्चों में ऐसा विश्वास जगाए वो स्कूल में आते समय घबराने से बचें। सभी शिक्षकों को सर्टिफिकेट दिए गए। शिक्षक रामफल ने बताया कि सभी मास्टर ट्रेनरों ने बहुत ही अच्छे से शिक्षण शास्त्र व नवीनतम तकनीकों से सभी शिक्षकों को अवगत करवाया। इस अवसर पर रमन कुकरेजा, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, मुनीश, संदीप पाठक, जोगिंद्र, राजबीर, कुश, ऋचा, मधु, रामफल, ऋतु, शिवानी शर्मा, शिल्पा रानी, प्रीति जैन, महाबीर प्रसाद, बलराज, ललित आदि उपस्थित थे।