मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एचएयू छात्रों का धरना समाप्त करवाने का बनाया जा रहा दबाव : दिग्विजय

पानीपत/समालखा, 22 जून (हप्र/निस) 5जजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश के हालात बेहद खराब हो गए है। सरकार को न तो युवाओं के हितों का ध्यान है और न ही प्रदेश...
Advertisement

पानीपत/समालखा, 22 जून (हप्र/निस)

5जजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश के हालात बेहद खराब हो गए है। सरकार को न तो युवाओं के हितों का ध्यान है और न ही प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा की कोई चिंता है। एचएयू के बेकसूर छात्र कई दिनों से लाठीचार्ज के दोषियों पर ठोस कार्रवाई करने और स्कॉलरशिप बहाली की मांग कर रहे हैं, लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टा विद्यार्थियों पर ही दबाव बनाकर धरना समाप्त करवाने की कोशिशें की जा रही है। दिग्विजय ने कहा कि छात्रों की सीधी मांग है कि घटना के दोषी वीसी को तुरंत हटाया जाए ताकि उन्हें न्याय मिले। दिग्विजय रविवार को पानीपत में जजपा के युवा जोड़ो अभियान के तहत युवाओं को संबोधित कर रहे थे। दिग्विजय की मौजूदगी में अनेक युवाओं ने जजपा में शामिल होने की घोषणा की और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Advertisement

दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा की बदहाल कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सुबह भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से बदमाशों को चेतावनी देती है और उसी दिन जींद में युवक की गोलियां मारकर हत्या व दो सगी बहनों को गोलियां मार दी जाती है।

उन्होंने हैरानी जताई कि भाजपा सरकार बदमाशों को पकड़ने की बजाय उन्हें हरियाणा छोड़ने की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि खराब कानून व्यवस्था को लेकर जो हालात पहले यूपी का होता था, वैसा माहौल आज हरियाणा का होता जा रहा है। अफसरशाही पर सीएम नायब सैनी का कंट्रोल नहीं है और आज प्रदेश की सारी व्यवस्था बिगड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि आज युवा भी भर्तियां रद्द होने, सीईटी आवेदन फर्जीवाड़े, पक्की नौकरी नहीं मिलने के कारण खासा परेशान है। युवाओं से आह्वान किया कि आज युवा वर्ग को संगठित होकर जजपा के साथ जुड़ना होगा ताकि हम सब मिलकर हरियाणा को बदलाव की दिशा में ले जा सके। माैके पर प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह कादियान, प्रदेश युवा जजपा प्रभारी प्रो. रणधीर चीका, बहन फूलपती, जिला अध्यक्ष रामनिवासी पटवारी, प्रेस प्रवक्ता अजय बिंझौल, हलका प्रधान कप्तान जागलान, कृष्ण चंदौली, सोहन लाल बठला, ओमवीर जागलान, बलराज देशवाल, राजेद्र जैलदार मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments