सांसद सैलजा के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा 26 अगस्त को जगाधरी में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी। इसे लेकर सोमवार को पार्टी की ग्रामीण व शहरी इकाई के जिला अध्यक्ष नरपाल सिंह व देवेंद्र सिंह ने...
जगाधरी पंजाबी धर्मशाला में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते कांग्रेस पार्टी के नेता। -हप्र
Advertisement
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा 26 अगस्त को जगाधरी में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी। इसे लेकर सोमवार को पार्टी की ग्रामीण व शहरी इकाई के जिला अध्यक्ष नरपाल सिंह व देवेंद्र सिंह ने पंजाबी धर्मशाला जगाधरी का दौरा किया। इन्होंने यहां लगने वाले मंच आदि के बारे विचार-विमर्श किया। इन्होंने बताया कि कुमारी सैलजा मंगलवार को शाम चार बजे पंजाबी धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी। इसके बाद वह पत्रकारों से रूबरू होंगी। देवेंद्र सिंह व नरपाल सिंह ने बताया कि कुमारी सैलजा दो जगहों पर शोक व्यक्त करने जाएंगी। इस अवसर पूर्व चेयरमैन मोहन जयरामपुर, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप अग्रवाल, रवीन्द्र बबलू, मंजीत सिंह मन्नी, वेद प्रकाश, मांगे राम आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement