अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन जयंती की तैयारियां तेज
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रोहा शक्तिपीठ में महाराजा अग्रसेन जयंती का तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह 20 से 22 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में लाखों श्रद्धालु भाग लेंगे और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे। इसी संबंध में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री खरैती लाल सिंगला के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र में हुई। बैठक में प्रदेश के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंगला, सतनारायण सिंगला, डा. पवन गोयल, विशाल सिंगला, अर्जुन गर्ग एवं प्रो. दीक्षित गर्ग इत्यादि भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय संगठन मंत्री खरैती लाल सिंगला ने बताया कि यह आयोजन सम्मेलन संस्था के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में भी आयोजित किया जा रहा है। अग्रोहा शक्तिपीठ महाराजा अग्रसेन की भूमि है। यहां पर सम्मेलन के 50 वर्ष पूरे होने के उत्सव के साथ साथ महाराजा अग्रसेन के संदेश का प्रचार-प्रसार करने का महा उत्सव होगा। उन्होंने बताया तीन दिवसीय समारोह में निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकर पुरी जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ अग्रभागवत कथा, भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि अग्रोहा शक्तिपीठ में तीन दिवसीय समारोह अग्रवाल समाज के इतिहास को दुनिया भर में फैलाने और महाराजा अग्रसेन की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। समारोह में देश-विदेश से लाखों अग्र बंधुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
कुरुक्षेत्र में आयोजित बैठक मंच का संचालन राधे श्याम गर्ग ने किया। बैठक जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष उर्मिल, नेहा गुप्ता पार्षद, शिवम बसंल, सुशील कंसल, रामनिवास बसंल, राकेश मंगला, नवीन सिंगला, डा. अनूप सिंगला, हिमांशु बंसल, अंकुश गर्ग, ब्रिज भूषण, अभय मितल, धीरज गुप्ता, आशीष गुप्ता, दिवाकर बंसल, अंकुर मित्तल, अनिल मित्तल, अजय गोयल, प्रदीप सिंगला मौजूद थे।