प्रवीन रावल जिला प्रधान, दिलावर बने महासचिव
पानीपत (हप्र) :
दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा की जिला इकाई पानीपत का त्रिवार्षिक चुनाव शनिवार को स्काईलाॅर्क में सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान अमरीश त्यागी व सचिव शिवकुमार अहलावत और हरियाणा टूरिज्म के राज्य प्रधान कश्मीर सिंह के देखरेख में हुआ। रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के राज्य सलाहकार दिलावर विशेष अतिथि रहे। इस मौके पर प्रवीन रावल पटवारी को एसोसिएशन का जिला प्रधान और दिलावर वर्मा को महासचिव चुना गया। जोगिंद्र गुलिया व विजेंद्र शर्मा को उप प्रधान, राकेश मलिक व विजेंद्र सरोहा को सचिव, रवि वर्मा को खजांची, प्रवीण कुंडू को सह खजांची, सुधांशु को मीडिया सलाहकार, लेखराज पटवारी को ऑडिटर, संदीप बराना को संगठन सचिव और विवेक चहल, अमित हुड्डा व अशोक शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।एसोसिएशन के प्रधान बने प्रवीन रावल व अन्य पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर पहलगाम में आंतकियों द्वारा मारे गये निर्दोष पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।