ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब में मनाया श्री गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व

बाबैन (निस) : गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवीं में सिखों के नौवें गुरु हिन्द की चादर गुरु तेग बहादुर सिंह जी का प्रकाशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रागी व ढाडी जत्थों ने गुरुवाणी से संगतों को निहाल किया। दिवान...
बाबैन के गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब में संगत को सिरोपा भेंट कर सम्मान करते बाबा सुरेंद्र सिंह। -निस
Advertisement

बाबैन (निस) : गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवीं में सिखों के नौवें गुरु हिन्द की चादर गुरु तेग बहादुर सिंह जी का प्रकाशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रागी व ढाडी जत्थों ने गुरुवाणी से संगतों को निहाल किया। दिवान सजाए गए और गुरु का लंगर जलेबी के साथ अटूट वरताया गया। बाबा सुरेंद्र सिंह ने युवाओं को आह्वान किया कि वे गुरु तेग बहादुर सिंह जी द्वारा दिखाए आदर्शों को जीवन में अपनाए और मानवता की सेवा करें। गुरु तेग बहादुर सिंह जी ने अपना बलिदान देकर हिन्दुस्तान की सोई जनता को जगाया था और उन्हें किसी से भयभीत न होकर सिमरन करने के लिए प्रेरित किया था। गुरु तेग बहादुर गुरु तेग बहादुर सिंह जी ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए कुर्बानी दी थी। हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब भाई जगदीप सिंह, भाई गुलजार सिंह यमुनानगर, भाई गुरप्रीत सिंह राजपुरा, ढाडी जत्था भाई जरनैल सिंह बैंस जालन्धर के अलावा अनेक रागी एंव ढाडी जत्थों ने गुरु की महिमा का गुणगाण किया। मौके पर बलकार सिंह रावा, रणधीर सिंह, गुरदेव सिंह सुरा, हरपाल सिंह अम्बाला, सुभाष भोक्कर माजरा, गुरप्रीत सिंह, जितेन्द्र सिंह अमृतसर व एकम सिंह मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News