मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कथा में सुनाया प्रजापति दक्ष ने यज्ञ प्रसंग

जगाधरी, 3 जुलाई ( हप्र) श्री राधाकृष्ण मन्दिर सेक्टर 17 जगाधरी में मन्दिर समिति द्वारा कराई जा रही कथा के दूसरे दिन समाजसेवक जितेंद्र बंसल ने परिवार सहित पूजन किया। कथा पंडित राजन शांडिल्य ने कथा करते हुए बताया कि...
Advertisement

जगाधरी, 3 जुलाई ( हप्र)

श्री राधाकृष्ण मन्दिर सेक्टर 17 जगाधरी में मन्दिर समिति द्वारा कराई जा रही कथा के दूसरे दिन समाजसेवक जितेंद्र बंसल ने परिवार सहित पूजन किया। कथा पंडित राजन शांडिल्य ने कथा करते हुए बताया कि प्रजापति दक्ष ने यज्ञ में माता सती का बिना बुलाये जाने पर अपमान किया। वहां सभी देवताओं का आसन था, मगर भोले नाथ का आसन नहीं था।

Advertisement

माता सती अपने पति के अनादर पर अग्नि में भस्म होने की खबर पर शंकर भगवान ने यज्ञ को खंडित कराया। कथा व्यास ने कहा कि जीव को केवल गुरु और भगवान के द्वार पर बिना निमंत्रण के भी चले जाना चाहिए। संस्था के सुशील बंसल ने कहा कि हमें भगवान श्रीराम के जीवन से सीख लेनी चाहिए व प्राणी कल्याण की सोच के साथ काम करना चाहिए। इस अवसर पर नरिंदर सिंगला, यश पाल सिंगला, डॉक्टर लव निष, अनिल बंसल, दीपक गर्ग, रमन गोयल, आर के मौदगिल, एस के सिंगला, नीरज, केवल कृष्ण सैनी, अमर नाथ पासी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments