मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरु पूर्णिमा पर प्रजापति समाज ने मनाई गुरु दक्ष जयंती

Prajapati community celebrated Guru Daksh Jayanti on Guru Purnima

गन्नौर (सोनीपत), 10 जुलाई (हप्र) :  बृहस्पतिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु दक्ष जयंती समारोह की शुरुआत गन्नौर मंडी स्थित दक्ष प्रजापति धर्मशाला में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने दीप प्रज्वलित कर की। समारोह में दसवीं और बारहवीं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले 45 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। दोनों अतिथियों ने बच्चों को प्रशंसा पत्र और बैग देकर सम्मानित किया।

गुरु दक्ष जयंती पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता रणबीर सिंह ने की

समारोह की अध्यक्षता धर्मशाला प्रधान रणबीर सिंह ने की। समारोह में मुख्यातिथि ने कहा कि प्रजापति समाज मेहनतकश है। समाज की तरक्की शिक्षा से ही संभव है। उन्होंने लड़कों के साथ लड़कियों की शिक्षा पर भी जोर दिया। युवाओं से नशे से दूर रहने और अच्छी शिक्षा लेकर समाज का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर नौकरियां दे रही है।

बड़ौली ने बताया कि गुरु दक्ष प्रजापति जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह 13 जुलाई को भिवानी में होगा। उन्होंने सभी समाज के लोगों से समारोह में शामिल होने की अपील की। कहा कि मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महापुरुषों की जयंती को सरकारी कार्यक्रम के रूप में मना रही है। इन आयोजनों से महापुरुषों की जीवनी जन-जन तक पहुंच रही है।

 

विधायक देवेंद्र कादियान ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रजापति समाज की हर मांग को पूरा कराया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में 29वां विशाल भंडारा हुआ। समाज के लोगों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मदन ठेकेदार, सतबीर प्रजापति, सत्यवान प्रजापति, बिजेंद्र पांची, रामगोपाल, पूर्व सरपंच रामसिंह, मास्टर ओमप्रकाश, प्रेम ठेकेदार, सुभाष और राजेश कुमार मौजूद रहे।

भिवानी में मनाई जाएगी गुरु दक्ष प्रजापति जयंती : रामकुमार रंबा

 

Tags :
Guru Daksh Jayantiगुरु दक्ष जयंतीगुरु दक्ष जयंती समारोह