पंजाबी चौक पर महामाई का गुणगान कल
शहीद भगत सिंह मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन पंजाबी चौक द्वारा माता रानी के जागरण के बारे में एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग की अध्यक्षता प्रधान भगवान दास गर्ग ने की। इस मीटिंग में उपप्रधान राजेश वधवा, कैशियर पवन वासदेव, सेक्रेटरी सत्यवान मौण सदस्य विजय मल्होत्रा, घनश्याम सिंगला, राजन मुंजाल अजय गुप्ता, दर्शन, साहिल स्टूडियो, दिलबाग शर्मा, फुल ढाबा, दीपक मित्तल व आशीष सिंगला, प्रेम, विक्की जेडी सूट पैलेस, विक्की दुपट्टा सेंटर, भूपिंदर, कोमल रामसरूप एवं अन्य सदस्य शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से 23 सितंबर दिन मंगलवार, नवरात्रि के दूसरे दिन महामाई का जागरण करवाने का फैसला लिया। प्रधान भगवान दास गर्ग ने बताया कि जागरण में माता रानी का भव्य दरबार सजाया जाएगा। सोनू चंचल एंड पार्टी के अतरिक्त पंकज शर्मा फतेहाबाद लेडिज गायिका टी-सीरीज दीप आदित्य फतेहाबाद द्वारा माता रानी के भजनों का गुणगान किया जाएगा तथा रामनारायण रोहतक द्वारा माता तारा रानी की कथा सुनाई जाएगी।