वकालत करना जिम्मेदारी का काम : बेदी
मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि वकील समाज के वो स्तंभ हैं, जो सुनिश्चित करते हैं कि हर नागरिक को न्याय मिले। वकील न केवल कानून के जानकार होते हैं बल्कि वे लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें उनके हक दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कृष्ण बेदी मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन द्वारा बार काॅम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधान संदीप शर्मा, उप प्रधान हेमराज वाधवा, सचिव सचिन सिंघल, सह सचिव अमित रोहिला व कोषाध्यक्ष योगेश भाटिया ने उनका स्वागत किया। बेदी ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि वकीलों पर समाज का बहुत ज्यादा विश्वास है जिसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जो कागजात कोई व्यक्ति अपने भाई और बेटों के हाथ नहीं सौंपता, उसे वकील को सौंप देता है, इसलिये वकालत करना जिम्मेदारी का काम है। बार एसोसिएशन प्रधान संदीप शर्मा ने मंत्री के सामने मांग रखी कि वकीलों का कोई प्रतिनिधि सरकार में शामिल किया जाए। उन्होंने बार एसोसिएशन के भवन के सौंदर्यीकरण व सभागार के फर्नीचर के लिए आर्थिक सहयोग की मांग की। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि एसोसिएशन प्रोजेक्ट बनाकर उनके पास ले आए, निश्चित तौर पर पूरा किया जाएगा। मौके पर एडवोकेट रविन्द्र तंवर, रमेश राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, सुरेश संधू, मनीष शर्मा, बलविंद्र जांगड़ा, नरेंद्र जिंदल, शक्ति सौदा, गीता भुक्कल मौजूद रहे।