मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के विरोध में लगाए पोस्टर

Posters put up in protest against encroachment removal process
हिसार में शनिवार को मदद संस्था द्वारा शहर में लगाए गए पोस्टर।-हप्र
Advertisement

हिसार, 3 मई (हप्र ): अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के विरोध में हिसार में अलग तरीका अपनाया गया। अभियान के दौरान रेहड़ी, पटरी वालों को हटाने के विरोध में सामाजिक संस्था मदद ने शुक्रवार की रात को शहर में कई जगहों पर पोस्टर लगाए और कहा कि हिसार के जनप्रतिनिधि अमीरों के लिए तो राहत, वहीं गरीबों के लिए आफत बन गए हैं। पोस्टर में मदद संस्था की ओर से सवाल किया गया है कि अतिक्रमण के नाम पर रेहड़ी वालों का निवाला छीनना कहां तक उचित है।

संस्था के अध्यक्ष संजीव भोजराज ने कहा कि रेहड़ी वालों ने बताया कि मेयर ने जहां उनकी समस्या को दूर करने के लिए पूरी तरफ से मना कर दिया है, वहीं हिसार की विधायक भी दिल्ली प्रस्थान कर गई हैं। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह ने रेहड़ी वालों का काम बंद है और उनके लिए जीवन-यापन करना मुश्किल हो गया है। वर्षों से वे रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे, परंतु अब वे कहां जाए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि रेहड़ीवालों की सुनवाई नहीं हुई तो शहर की जनता के साथ मिलकर बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
‘हिसारअतिक्रमण,पोस्टर