सिरसा में भाजपा नेताओं के पोस्टरों पर पोती कालिख
वीडियो वायरल होने से गरमाई राजनीति सिरसा में बृहस्पतिवार रात को अज्ञात युवकों ने हूडा सेक्टर स्थित भाजपा जिला कार्यालय और रेलवे स्टेशन पर लगाए गए भाजपा नेताओं के पोस्टरों व तस्वीरों पर स्प्रे से काला रंग कर दिया। इन...
वीडियो वायरल होने से गरमाई राजनीति
सिरसा में बृहस्पतिवार रात को अज्ञात युवकों ने हूडा सेक्टर स्थित भाजपा जिला कार्यालय और रेलवे स्टेशन पर लगाए गए भाजपा नेताओं के पोस्टरों व तस्वीरों पर स्प्रे से काला रंग कर दिया। इन युवकों ने वीडियो भी वायरल किया जोकि युवा कांग्रेस के प्लेटफार्म से वायरल हुए। इस संबंध में भाजपा नेताओं का कहना है कि बिहार की हार से बौखलाई कांग्रेस अब इस तरह की नीच हरकतों पर उतर आई है। इस मामले में सिरसा भाजपा कार्यालय प्रभारी विष्णु शर्मा ने पुलिस में शिकायत दी। सिरसा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जांच के लिए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
बृहस्पतिवार रात को हूडा सेक्टर स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली सहित अन्य नेताओं के चेहरों पर स्प्रे गन से काला रंग लगाया गया। युवकों ने भाजपा ऑफिस के बाहर 'वोट चोर गद्दी छोड़' का नारा भी लिखा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर लगाए गए पोस्टरों पर भी काला रंग लगाया गया।
इस दौरान युवकों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो यूथ कांग्रेस के स्टेट और नेशनल पेजों पर भी साझा किया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विगत रात्रि यूथ कांग्रेस के कुछ गुंडा तत्वों द्वारा जिला भाजपा कार्यालय की दीवारों पर ग़लत नारे लिखे गए, वहां लगे भाजपा वरिष्ठ नेताओं के बैनरों पर भी काला रंग लगाकर कायराना हरकत की गई, जोकि ओच्छी व घटिया मानसिकता को दर्शाती है। बिहार की हार से बौखलाई कांग्रेस अब इस तरह की नीच हरकतों पर उतर आई है।
हमारे कार्यकर्ताओं को बदनाम करने की कोशिश : कांग्रेस
कांग्रेस जिला प्रधान संतोष बेनीवाल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह 'पूर्व नियोजित साजिश' है, जिसका मकसद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बदनाम करना है। उन्होंने कहा कि बिना किसी सबूत के कांग्रेस के नाम पर उंगली उठाना गलत है। संतोष बेनीवाल ने कहा कि अगर किसी कांग्रेस कार्यकर्ता ने ऐसा किया है तो उसके खिलाफ जांच कराने को तैयार हैं।

