यमुनानगर से दिल्ली तक पानी का जहाज चलाने की तलाशेंगे संभावना
सांसद नवीन जिंदल ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित कमालपुर टापू सहित अन्य इलाकों का दौरा किया और वहां के हालात का जायजा लिया। इस अवसर पर सांसद नवीन जिंदल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर पानी की गहराई ठीक हो और एक जैसी हो तो उसमें यमुनानगर से दिल्ली तक पानी का जहाज चलाया जा सकता है। इस तरह की संभावनाओं का पता लगाएंगे। इसको लेकर मैं संसद में आवाज भी उठाऊंगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यमुना के किनारों को स्टील से अथवा कंक्रीट से पक्का किया जाए, ऐसे इंतजाम हो कि बार-बार नुकसान न हो, बार-बार पत्थर न लगाने पड़े, बार-बार खर्च न हो, एक ही बार पक्के इंतजाम किए जाएं।
उन्होंने कहा कि यहां हर साल नुकसान होता है। किसानों की जमीन कटाव में चली जाती है ,फसले बर्बाद होती हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थाई समाधान होना चाहिए। इस तरह के प्रयास किए जाने चाहिए। वह इसको लेकर मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री से बात करेंगे।
सांसद नवीन जिंदल ने कांग्रेसी नेताओं के सरकार के फैलियर के आरोपों का जवाब देते हुए कहा की लंबे समय तक उन लोगों की भी सरकार रही है, उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया है यह देखना चाहिए। वर्तमान सरकार किसानों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है। चाहे केंद्र सरकार हो, चाहे मनोहर सरकार हो या फिर अब नायब सरकार हो। लगातार किसानों के भले के लिए प्रयास कर रही हैं।
हेलिकॉप्टर से पहुंचे सांसद नवीन जिंदल ने यमुनानगर में पहुंचकर किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह किसानों के साथ है। उनकी फसलों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी।