मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दो दिन बारिश की संभावना, रहें चौकस : एसडीएम

एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने सोमवार को गांव पपलौथा, सिरसगढ़, हेमा माजरा, बुढियों व मुलाना के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि बरसाती पानी की निकासी के तहत जहां पर भी जल भराव होता...
Advertisement

एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने सोमवार को गांव पपलौथा, सिरसगढ़, हेमा माजरा, बुढियों व मुलाना के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि बरसाती पानी की निकासी के तहत जहां पर भी जल भराव होता है वहां पर तुरन्त पानी निकासी के लिए कार्य करें। उन्होनें इस दौरान मारकंडा नदी पर भी जाकर वहां के जलस्तर का जायजा लिया। एसडीएम बराड़ा सतिन्द्र सिवाच ने कहा कि अगले दो दिन भारी बारिश की सम्भावना है, इसको ध्यान में रखते हुए सभी सम्बधित उपमंडल के अधिकारी फील्ड में रहते हुए हर गतिविधि पर ध्यान रखे। उन्होंने बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे सरपंचो से समन्वय बनाए रखे और कहीं पर भी यदि जलभराव की सूचना उनके पास आती है तो उस बारे तुरन्त बीडीपीओ कार्यालय के साथ-साथ एसडीएम कार्यालय को सूचित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के साथ-साथ नगर पालिका के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई है वे अपना स्टेशन मैन्टेन रखे। यदि किसी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है तो कोई भी व्यक्ति खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बराड़ा में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में दूरभाष नम्बर 01731-283021 व मोबाइल नम्बर 8570009501 पर सूचना दे सकता है। इस मौके पर बीडीपीओ सुशील मंगला, जेई दरबारा सिंह, शिव खेड़ा के साथ-साथ सम्बधिंत मौजूद रहें।

Advertisement
Advertisement
Show comments