'सफलता के लिए सकारात्मक सोच जरूरी '
पाइट में सिनेप्स सेमिनार आयोजित आपको अगर सफल होना है तो कम से कम खुद के लिए कभी गलत न बोलें। अपने बारे में हमेशा अच्छा ही सोचें। ईश्वर आपके लिए रास्ता खुद बनाएगा। मुझे तो बेस्ट जॉब ही मिलेगी।...
पाइट में सिनेप्स सेमिनार आयोजित
आपको अगर सफल होना है तो कम से कम खुद के लिए कभी गलत न बोलें। अपने बारे में हमेशा अच्छा ही सोचें। ईश्वर आपके लिए रास्ता खुद बनाएगा। मुझे तो बेस्ट जॉब ही मिलेगी। मेरा स्टार्टअप सबसे श्रेष्ठ रहेगा। आप खुद ऐसा सोचेंगे तो उसे हासिल भी कर सकेंगे। यह बात रतन इंडिया इंटरप्राइजिज कंपनी की चेयरपर्सन अंजलि रतन ने कही। वह यहां पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग (पाइट) में सिनेप्स सेमिनार में बोल रहीं थीं।
अंजलि रतन ने कहा कि आपके एक्शन, इंटेंशन और रिएक्शन से ही आपका भविष्य निर्धारित होता है। समस्याएं आपकी सामने आएंगी। बाहर की परिस्थितियां आपके हाथ में नहीं होतीं। लेकिन रिएक्शन तो आपके ऊपर निर्भर करता है। इसलिए जितना अधिक शांत रहकर निर्णय लेंगे, उतना बेहतर करेंगे। इसी वजह से आईक्यू और ईक्यू जिनका बेहतर होता है, उनकी सफलता की दर ज्यादा होती है। सीएसई, साइबर सिक्योरिटी, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने यह सेमिनार आयोजित किया। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अनुसंधान परिषद से चीफ इंफोरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट धीरज यादव व सीनियर इंजीनियरिंग मैनेजर राष्ट्र शौर्य ने भी प्रेरित किया।
पाइट के निदेशक डॉ. शक्ति कुमार ने कहा कि आने वाले समय में एआई से रोजगार घटेंगे नहीं, बल्कि बढ़ेंगे। चेयरमैन हरिओम तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, डीन डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट हेड रितेश सिंगला, एप्लाइड साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ. विनय खत्री, डॉ. सुमन मान, डॉ. शक्ति अरोड़ा भी मौजूद रहीं।

