50 लाख की लागत से निर्मित पोषण भवन का उद्घाटन, बच्चों को किया समर्पित
रेवाड़ी, 6 मई (हप्र) : गांव जलियावास के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में मंगलवार को पोषण भवन का उद्घाटन किया गया। जापानी कंपनी आईजीएल द्वारा 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित कराये गए पोषण भवन (हॉल) का मंगलवार को जैसे ही उद्घाटन हुआ तो अध्ययनरत बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस खुशी में बच्चों ने योग क्रिया करके कंपनी अधिकारियों को आभार जताया। स्कूल स्टॉफ ने कंपनी अधिकारियों का फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
पोषण भवन का उद्घाटन होने से खिले बच्चों के चहरे
उक्त सरकारी स्कूल में अभी तक मिड डे मिल बच्चों को खुले में परोसा जाता था और कैंटीन की व्यवस्था नहीं थी। स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण ने कहा कि पोषण भवन का निर्माण करके जापानी कंपनी ने बच्चों को बड़ी सहुलियत दी है। बनाये गए हॉल में अब बच्चों के लिए कैंटिन भी होगी और मिड डे मिल ग्रहण कर सकेंगे। इसका उद्घाटन कंपनी के निदेशक तोकुजी नगाता ने किया।
इस मौके पर बच्चों ने रोमांचक योग क्रियाएं की। जिससे खुश होकर कंपनी ने बच्चों को उपहार भेंट किये। इस मौके पर हवन का आयोजन भी किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर कंपनी एचआर हैड रणजीत सिंह पन्नू, जसवंत कुमार आर्य, सरपंच हरपाल, पूर्व सरपंच सुंदरलाल, धर्मपाल आर्य, सुजान पंच, इन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, शमशेर सिंह, निहाल सिंह, रोहताश आर्य, पंच राजसिंह, तेज सिंह, अजित सिंह, अंगद सिंह आदि उपस्थित थे।