मेरी फसल मेरा ब्योरा जैसे पोर्टल किसानों को उलझाने का जरिया : रामचंद्र गुर्जर
कांग्रेस कमेेटी जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ढांड ने आरोप लगाया कि पूरे विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा सरकार विपक्ष के किसी भी सवाल का सीधा और स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई। कांग्रेस विधायकों ने किसानों, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और शिक्षा...
कांग्रेस कमेेटी जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ढांड ने आरोप लगाया कि पूरे विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा सरकार विपक्ष के किसी भी सवाल का सीधा और स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई। कांग्रेस विधायकों ने किसानों, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और शिक्षा सहित तमाम मुद्दों पर सवाल पूछे, लेकिन सरकार केवल इधर-उधर की बातें कर सदन को गुमराह करती रही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का दावा करती है, जबकि मंडियों में धान के बाद मक्का और सूरजमुखी एमएसपी से बहुत कम दाम पर बिक रही है। उन्होंने मेरी फसल मेरा ब्योरा जैसे पोर्टल को किसानों को उलझाने का जरिया बताया। नई अनाज मंडी ढांड में अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ढांड ने क्षतिपूर्ति पोर्टल और पीएम फसल बीमा योजना की भी आलोचना करते हुए कहा कि ये केवल बीमा कंपनियों को मालामाल कर रहे हैं। उन्होंने एक सरकारी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि मुआवजे की रकम में 90 प्रतिशत की भारी गिरावट हुई है।