Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कोटा व सीकर की तर्ज पर विद्यार्थियों को शिक्षा देगी पूनिया खाप

राजेश चुघ/निसबरवाला, (हिसार) 6 जुलाई अब कोटा व सीकर की तर्ज पर प्रदेश के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा देने के लिए पूनिया खाप आगे आई है। पूनिया खाप ने हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बरवाला-जींद मार्ग पर खरक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राजेश चुघ/निसबरवाला, (हिसार) 6 जुलाई

अब कोटा व सीकर की तर्ज पर प्रदेश के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा देने के लिए पूनिया खाप आगे आई है। पूनिया खाप ने हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बरवाला-जींद मार्ग पर खरक पूनिया गांव में उच्च शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से दानदाताओं के सहयोग से शैक्षणिक संस्थान, पुस्तकालय, आवासीय भवन व खाप चबूतरे का निर्माण कार्य शुरू किया है। ग्रामीण विद्यार्थियों को इस संस्थान में आईएएस, एचसीएस बनाने तथा कई अन्य उच्च स्तर के कोर्सों के लिए कोटा व सीकर की तर्ज पर अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह संस्थान व आवासीय भवन समस्त हरियाणा के सर्व समाज के विद्यार्थियों के हित के लिए बनाया जा रहा है। इस पर अनुमानित लागत 20 करोड़ आने की संभावना है। यह भवन समाज बंधुओ सहित दानदाताओं के सहयोग से 2027 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है। इसका रखरखाव व संचालन पूनिया खाप द्वारा संचालित अखिल हरियाणा सर्वजातीय पूनिया समाज सेवा ट्रस्ट की सर्वजातीय पूनिया समाज की कमेटी द्वारा किया जाएगा। इसकी आधारशिला समाज के लोगों द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ हवन यज्ञ करके रखी गई।

Advertisement

सर्वजातीय पूनिया समाज के प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार के अनुसार, ढाई एकड़ में यह संस्थान बनाया जाएगा। भवन में खाने-पीने की व्यवस्था सहित बड़ा ऑडिटोरियम, आधुनिक लाइब्रेरी, प्रशिक्षित स्टाफ सहित समाज स्तर पर भौतिक सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह पूनिया, नूनिया राम पूनिया व सरपंच नफे सिंह ने कहा कि पूनिया खाप का यह कदम पूरे हरियाणा में अपने आप में एक नयी मिसाल कायम करेगा और निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्र के सर्व समाज के विद्यार्थियों के लिए यह प्रयास काफी लाभदायक सिद्ध होगा। पूनिया खाप द्वारा शिक्षा से वंचित इस क्षेत्र में शैक्षणिक प्रयास एक बहुत ही सराहनीय पहल है और इसकी इस इलाके में काफी सराहना की जा रही है। इस अवसर पर पूनिया समाज के अनेक दानदाता, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य, जिला प्रधान, ब्लॉक प्रधानों सहित सैकड़ों की संख्या में समस्त पूनिया समाज, खरक पूनिया गांव के पंचायत सदस्य तथा सरपंच नफे सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement
×