मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजनीतिक पार्टियों ने वोट के लिए किया पांचाल समाज का इस्तेमाल : खरींडवा

भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां पांचाल समाज का मात्र वोट के लिए ही इस्तेमाल करती है और राजनीतिक तौर पर पांचाल समाज को भागीदारी देने...
बाबैन में संत भीष्म जी महाराज की जयंती का लोगों को निमंत्रण देते हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा व अन्य। -निस
Advertisement

भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां पांचाल समाज का मात्र वोट के लिए ही इस्तेमाल करती है और राजनीतिक तौर पर पांचाल समाज को भागीदारी देने के लिए किसी भी पार्टी पर कुछ नहीं है। उन्होंने कहा है कि पांचाल समाज का न कोई विधायक और न ही कोई सांसद है और न ही किसी पार्टी ने टिकट देकर पांचाल समाज को मान सम्मान किया है। समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा पांचाल समाज के स्वामी भीष्म जी महाराज की 17 अगस्त को कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी में होने वाली जयंती का क्षेत्र के लोगों को निमंत्रण देते हुए बाेले रहे थे। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। इस जयंती अध्यक्षता भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा करेंगे।

साहब सिंह ने पांचाल समाज के लोगों से अपील की कि वे 17 अगस्त, 2025 को कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में स्वामी भीष्म जी महाराज की जयंती में पहुंचकर अपनी एकता का परिचय दें। साहब सिंह खरींडवा ने बताया कि संत व स्वामी भीष्म जी महाराज पांचाल बिरादरी से संबंध रखते थे जिन्होंने अब तक के इतिहास में अपने समाज का गौरव बढ़ाया और सबसे ज्यादा लंबी उम्र लेकर गए हैं। साहब सिंह खरींडवा ने बताया कि आज तक हम अन्य समाजों की रैलियां व कार्यक्रमों में भीड़ का हिस्सा बनते आए हैं आज तक हमने अपने इतने बड़े कार्यक्रम को नहीं किया, न हीं किसी सरकारों ने हमें रास्ता दिया और ना ही हमें कोई हक दिया हैं।

Advertisement

Advertisement