राजनीतिक दलों ने हमेशा की पांचाल समाज की अनदेखी
भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा है कि इंसान पैसे से बड़ा नहीं होता समाज में कुछ अच्छा कर दिखाने से बड़ा होता है। उन्होंने कहा है कि पैसा आनी-जानी चीज होती है और जो व्यक्ति पैसे से प्यार करता है वह व्यक्ति किसी का भला नहीं कर सकता। उन्होंने कहा है कि गरीबों की हरपल मदद करना उनकी परंपरा रही है। साहब सिंह खरींडवा ने कहा है कि 17 अगस्त 2025 को कुरुक्षेत्र की नई अनाज में संत भीष्म महाराज जी की जयंती में हुई खचाखच भीड़ ने पांचाल समाज का नाम और भी उच्चा हुआ है। इस जयंती की सफलता का श्रेय पांचाल समाज के लोगों सबसे ज्यादा साहब सिंह खरींडवा को दे रहे हैं। साहब सिंह खरींडवा ने कहा है कि संत भीष्म महाराज जी की जयंती को सफल बनाने के लिए पूरे हरियाणा के पांचाल समाज ने सहयोग किया है । इस जयंती की सफलता का श्रेय पांचाल समाज के लोग समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा को दे रहे है और साहब सिंह खरींडवा संत भीष्म महाराज जी की राज्य स्तरीय जयंती की सफलता का श्रेय पांचाल समाज के लोगों दे रहे है।