मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएम आवास घेरने जा रहे किसानों को पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रोका

सीएम के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, 9 को सीएम से मिलेगा शिष्टमंडल
कुरुक्षेत्र की पिपली अनाज मंडी में अपनी मांगों को लेकर एकत्रित हुए किसान। -हप्र
Advertisement

हरियाणा किसान-मजदूर संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर प्रदेशभर के किसान सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे। किसानों की मांग थी कि धान में फैले फीजी वायरस से हुए नुकसान की भरपाई की जाए और धान की सरकारी खरीद 15 सितम्बर से शुरू की जाए। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने किसानों को मुख्यमंत्री आवास से करीब 500 मीटर पहले ही बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया।

इसके बाद किसान प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा से मुलाकात की। बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई, जिसमें उपायुक्त ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिला स्तर की मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा और राज्य स्तर की मांगों पर 9 सितम्बर को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ बैठक करवाई जाएगी।

Advertisement

प्रदर्शन से पहले मंदीप नथवान, अमरजीत मोहड़ी, जगदीप ओलख, बहादुर मेहला, लखविंद्र ओलख, प्रिंस वड़ैच, अशोक बलहारा, संजीव रोड़, भूरा राम, संजू नंबरदार, विपिन मेहला, छत्रपाल सिंधड़, अमृतपाल बुग्गा, बजिंद्र व नवदीप ने संबोधित किया। बारिश के कारण पहले तय ताऊ देवीलाल पार्क के बजाय किसानों ने अनाज मंडी में शरण ली। यहां किसानों के लिए लंगर आदि की व्यवस्था की गई थी। दोपहर करीब एक बजे किसान पैदल मुख्यमंत्री आवास की ओर रवाना हुए। जिंदल चौक पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक दिया। भारी पुलिस बल और वज्र वाहन भी मौके पर तैनात रहे। प्रशासन के समझाने पर किसानों ने शांतिपूर्वक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा और प्रदर्शन समाप्त किया।

किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार मुआवजा दे सरकार : जरनैल सिंह

रतिया (निस) :

कांग्रेस विधायक जरनैल सिंह ने सोमवार सुबह विधानसभा क्षेत्र के गांव बीराबदी, खुन्नन, हांसपुर सहित अनेक गांवों का दौरा किया। इस दौरे के दौरान बारिश से प्रभावित हुई इन गांवों की सैकड़ों एकड़ फसलों का जायजा लिया। विधायक ने बारिश के पानी के प्रभाव से किसानों की सैकड़ो एकड़ जमीन में खड़ी फसलें प्रभावित होने पर सरकार के समक्ष स्पेशल गिरदावरी करवाने तथा प्रभावित हुए किसानों को 50,000 रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने की मांग को प्रमुखता से उठाया। ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए विधायक ने पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए बताया कि इस बार जहां ड्रेन के ओवरफ्लो के कारण गांव बबनपुर, बाह्मण वाला, रोझावाली सहित अनेक गांवों में फासले जलमग्न होने से काफी नुकसान हुआ है।

Advertisement
Show comments