मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस ने लगाया शिविर, 82 यूनिट रक्त एकत्रित

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को जिला पुलिस लाइन जगाधरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने किया।...
जगाधरी स्थित पुलिस लाइन में आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस जवान को बैज लगाते पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल। -हप्र
Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को जिला पुलिस लाइन जगाधरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने किया। उन्होंने स्वयं उपस्थित रहकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और उनकी सेवाभावना की सराहना करते हुए उन्हें बैज लगाकर सम्मानित किया। शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। विभिन्न थानों और पुलिस इकाइयों से आए पुलिस कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कुल 82 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों का अभिनंदन किया गया और उन्हें जलपान भी कराया गया। इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय कंवलजीत सिंह, रजत गुलिया, राजीव मिगलानी, लाइन अफसर विश्वजीत सिंह, कल्याण निरीक्षक कुसुम बाला, एसपी रीडर अशोक कुमार, ओ/एएसआई संदीप कुमार, टी/एसआई रणदीप राणा, करनैल सिंह सहित पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी व जवान मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जा रही हैं, जिनमें स्वच्छता अभियान, जनजागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर प्रमुख हैं। यमुनानगर पुलिस द्वारा आयोजित यह शिविर भी उसी कड़ी का हिस्सा है।

Advertisement
Advertisement
Show comments