विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के पीड़ित को न्याय दिलवाएं पुलिस अधिकारी
डीसी प्रीति ने विदेश भेजने को लेकर धोखाधड़ी की एक शिकायत पर पुलिस को निर्देश दिए कि पीड़ित की शिकायत अनुसार एफआईआर करवाकर उसे न्याय दिलवाएं। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के साथ तालमेल बैठाना पड़े तो वहां से सहयोग लें ताकि पीड़ित को बेवजह चक्कर न काटने पड़ें। डीसी प्रीति शुक्रवार बाद दोपहर लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों की शिकायतें सुन रहीं थीं। बैठक में कुल 14 में से सात शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। बैठक में पहली शिकायत में सीवन गेट निवासी मनजीत सिंह ने आरोप लगाया था कि उसने उसकी बेटी को विदेश भेजने के लिए रवि व अन्य से संपर्क किया। जो चंडीगढ़ में फर्म चलाते हैं। उन्होंने उसकी बेटी को विदेश न भेजकर उसके साथ 9 से दस लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इस पर डीसी ने पुलिस उपाधीक्षक गुरविंद्र से पूछा कि अभी तक एफआईआर क्यों नहीं हुई? डीएसपी ने चंडीगढ़ का मामला होने की बात कही। डीसी ने पुलिस को निर्देश दिए कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर करवाकर न्याय दिलवाएं। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस से कोऑर्डिनेट करें।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुरेश संधू, भाजपा नेत्री शैली मुंजाल, भाजपा नेत्री निधि मोहन, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य शक्ति सौदा, गोपाल सैनी सहित जिला कष्ट निवारण समिति के नए बनाए गए सदस्य व अन्य गणमान्य लोग व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।