गांव यारा में हत्या के मामले में सास-ससुर काे जांच में शामिल करे पुलिस अधिकारी : राजेश नागर
कुरुक्षेत्र, 19 मई (हप्र)
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर ने सोमवार को नए लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में समिति के एजेंडे में शामिल 14 में से 9 शिकायतों का मौके पर समाधान किया और 5 लंबित शिकायतों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए ताकि अगली बैठक में इन शिकायतों का भी समाधान संभव हो सके। राज्यमंत्री ने गांव यारा निवासी केशव व उसके परिजनों की शिकायत को सुना और इस पर पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी तक की गई कार्रवाई से संबंधित तथ्यों के आधार पर पक्ष भी रखा।
इसके बावजूद शिकायतकर्ता ने कार्रवाई करने की दोबारा सिफारिश की। राज्यमंत्री ने शिकायतकर्ता की दलील सुनने के बाद आदेश दिए कि इस मामले में 2 और लोगों सास ससुर को भी जांच में शामिल किया जाए। इसके साथ ही शाहबाद एसएचओ को बदलने और इस मामले से संबंधित वीडियो की रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक लैब पंचकूला से वीडियो की रिपोर्ट आने के बाद अगर कोई दोषी मिले तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
फिलहाल इस मामले में एसआईटी जांच कर रही है। इस जांच को जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए है। राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 14 में से 9 शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। इस मौके पर थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा, शाहबाद के विधायक रामकरण काला, पिहोवा के विधायक मंदीप चटठा ने भी अपने हलका से संबंधित शिकायतों को भी हाउस के समक्ष रखा। उपायुक्त नेहा सिंह ने मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी, जिला परिषद की अध्यक्षा कंवलजीत कौर, चेयरमैन जय सिंह पाल सहित अन्य अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में न्यू मिर्जापुर कालोनी निवासी एवं छात्र अनिल ने हाउस के समक्ष समस्या रखते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में केडीबी के माध्यम से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने पवित्र ग्रंथ गीता को लेकर फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन में प्रथम स्थान पर आने वाले को 1 लाख और द्वितीय को 51 हजार और तृतीय को 21 हजार रुपए की इनाम राशि देनी तय की थी।
सड़क निर्माण कार्य को लेकर एसडीएम को दिए जांच के आदेश
राज्यमंत्री राजेश नागर ने गांव बारना निवासी सुभाष चंद की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आदेश दिए कि बारना गांव में सीएचसी से होते हुए ढांड रोड तक मई 2024 में बनाई सड़क निर्माण कार्य को लेकर एसडीएम थानेसर जांच करेंगे। गांव मुंडा खेडा राजकीय माध्यमिक विद्यालय से एसएस मास्टर के पद से सेवानिवृत जसबीर सिंह ने अपनी सेवानिवृति पर सरकार की तरफ से मिलने वाली ग्रेच्युटी, लीव इनकैशमेंट और फरवरी का वेतन देरी से जारी करने तथा डीडी पावर रखने वाली महिला अधिकारी द्वारा जानबूझकर परेशान करने की शिकायत हाउस के समक्ष रखी। इस शिकायत पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने अपना पक्ष रखा तथा दोनों पक्षों को जानने के बाद राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेच्युटी और अन्य फंड जल्द जारी करने के आदेश देने के साथ-साथ सम्बन्धित महिला अधिकारी के खिलाफ इस मामले में जांच करने के आदेश भी दिए है।