Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोनीपत में पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ने व्यापारियों को पढ़ाया सुरक्षा का पाठ

कहा- त्योहारी सीजन के मद्देनजर अधिक सर्तक रहने की है जरूरत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में शनिवार को शहर के व्यापारियों के साथ बैठक करती पुलिस कमिश्नर ममता सिंह।-हप्र
Advertisement

सोनीपत में पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ने शनिवार को व्यापारियों के साथ बैठक का कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, नशाखोरी और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में सहयोग देने का आह्वान किया गया।

त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रखने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में पुलिस कमिश्नर ने व्यापारियों से कहा कि उन्हें गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे अपने प्रतिष्ठानों पर लगाने चाहिए। कैमरों का कम से कम तीन माह का बैकअप रखना होगा। उन्होंने कहा कि दुकानों में नकदी सीमित रखें।

Advertisement

किरायेदारों की वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं : पुलिस कमिश्नर ममता सिंह

साथ ही किरायेदारों और कर्मचारियों की अनिवार्य पुलिस वेरिफिकेशन करानी होगी। चोरी का माल खरीदने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशाखोरी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नशीले पदार्थों की बिक्री या सेवन की सूचना तुरंत पुलिस को देनी होगी। लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे नशा बेचने या सेवन करने वालों के बारे में सटीक सूचना दें जिससे नशा के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।

यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ने सुझाए उपाय

बैठक में बताया गया कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए भी योजना बनाई गई है। काठ मंडी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सामान के लोडिंग-अनलोडिंग का समय रात को निर्धारित करने की सलाह दी गई। शहर में ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के लिए अलग खड़े होने का स्थान तय करने के लिए जिला उपायुक्त से विमर्श होगा।

पुलिस कमिश्नर ने व्यापारियों और आमजन से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों और घरों में कार्यरत कर्मचारियों और किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

खुलेआम छलकाये जाम तो खैर नहीं, सोनीपत पुलिस ने शुरू किया अभियान

Advertisement
×