मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोदाम से चोरी सीमेंट से लदा टैंपो पुलिस ने पकड़ा

जगाधरी, 1 जुलाई (हप्र) अनाज मंडी जगाधरी स्थित गोदाम से बीती रात सीमेंट चोरी करके ले जा रहे टैंपो को पुलिस ने जिला सचिवालय के सामने काबू कर लिया। मौके से टैंपो चालक समेत चार लोग फरार हो गए। गोदाम...
Advertisement

जगाधरी, 1 जुलाई (हप्र)

अनाज मंडी जगाधरी स्थित गोदाम से बीती रात सीमेंट चोरी करके ले जा रहे टैंपो को पुलिस ने जिला सचिवालय के सामने काबू कर लिया। मौके से टैंपो चालक समेत चार लोग फरार हो गए। गोदाम मालिक ने बताया कि उसके गोदाम से करीब 250 बैग सीमेंट के चोरी हो चुके हैं।

Advertisement

चोरों को पकड़ने के लिए उसने स्वयं निगरानी शुरू की थी। पुलिस ने टैंपो को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार सीमेंट गोदाम के मालिक मोहित जैन ने बताया कि उसका जगाधरी अनाज मंडी में सीमेंट का गोदाम है। पिछले 15 दिनों से उसके गोदाम से सीमेंट के बैग चोरी हो रहे थे। बीती रात को उसे सूचना मिली कि गोदाम के बाहर एक टैंपो खड़ा हुआ है। उसने इसकी सूचना डॉयल 112 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस टीम ने टैंपो का पीछा करना शुरू कर दिया। सचिवालय के सामने पुलिस को आता देखकर मौके से टैंपो चालक व तीन अन्य व्यक्ति फरार हो गए। पुलिस ने टैंपो को कब्जे में लेकर उसकी जांच की तो उसमे से 25 सीमेंट के बैग बरामद हुए। मोहित ने बताया कि उसके गोदाम से अभी तक करीब 250 सीमेंट के बैग चोरी हो चुके हैं, जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये है।

हूडा थाना प्रभारी राजवीर ने बताया कि टैंपो को कब्जे में लेकर आरोपी चालक व अन्य व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Show comments