डाबर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की हत्या मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिवानी, 25 अप्रैल (हप्र) : पुलिस भिवानी ने डाबर कॉलोनी निवासी व्यक्ति की हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 22 अप्रैल को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि चारा मंडी भिवानी के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसकी पहचान सलमान पुत्र ईद मोहम्मद निवासी डाबर कॉलोनी भिवानी के रूप में हुई थी।
थाना शहर पुलिस भिवानी ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था।
डाबर कॉलोनी निवासी सलमान की हत्या के मामले में 2 काबू
24 अप्रैल को पुलिस ने सलमान हत्या मामले में दो आरोपियों को डाबर कॉलोनी भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जोनी पुत्र इंदर सिंह निवासी डाबर कॉलोनी भिवानी व अभिषेक पुत्र बलजीत निवासी डाबर कॉलोनी भिवानी के रूप में हुई है।
पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय मेें पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। रिमांड अवधि में आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी वहीं आरोपियों ने बताया कि शराब पीकर सलमान से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके चलते आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट कर व बिंडे से हमला करके उसकी हत्या कर दी थी।