Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डाबर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की हत्या मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested two accused in the murder case of a person living in Dabur Colony
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में शुक्रवार को पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 25 अप्रैल (हप्र) : पुलिस भिवानी ने डाबर कॉलोनी निवासी व्यक्ति की हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 22 अप्रैल को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि चारा मंडी भिवानी के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसकी पहचान सलमान पुत्र ईद मोहम्मद निवासी डाबर कॉलोनी भिवानी के रूप में हुई थी।

थाना शहर पुलिस भिवानी ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था।

Advertisement

डाबर कॉलोनी निवासी सलमान की हत्या के मामले में 2 काबू

24 अप्रैल को पुलिस ने सलमान हत्या मामले में दो आरोपियों को डाबर कॉलोनी भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जोनी पुत्र इंदर सिंह निवासी डाबर कॉलोनी भिवानी व अभिषेक पुत्र बलजीत निवासी डाबर कॉलोनी भिवानी के रूप में हुई है।

पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय मेें पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। रिमांड अवधि में आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी वहीं आरोपियों ने बताया कि शराब पीकर सलमान से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके चलते आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट कर व बिंडे से हमला करके उसकी हत्या कर दी थी।

Advertisement
×