पीएनबी रिटायरीज़ ने लगाया विशेष कैम्प
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज़ एसोसिएशन की ओर से बुधवार को एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प पंजाब नेशनल बैंक न्यू ग्रेन मार्केट में आयोजित हुआ। इसमें रिटायर्ड सदस्यों से संबंधित विभिन्न कार्य एक ही स्थान पर पूरे किए गए। यह जानकारी पीएनबी ने एसोसिएशन के सर्कल प्रधान चमन लाल ने दी। उन्होंने बताया कि पीओपी संबंधी सभी प्रकार की त्रुटियों का सुधार किया गया।
जिन सदस्यों ने अभी तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाए थे, उनके प्रमाण पत्र यहीं शाखा में सिस्टम पर अपडेट किए गए। जिन सदस्यों ने अभी तक आईबी ए मेडिकल पॉलिसी के जीएसटी रिफंड हेतु आवेदन नहीं किया था, उनसे आवेदन लेकर सिस्टम में एंटर करवाया गया। जिन सदस्यों ने अभी तक बजाज द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे लैब टेस्ट नहीं करवाए थे, उनकी टेस्ट तिथि दर्ज करवाई गई ताकि वे समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकें। सदस्यों के आई-कार्ड फॉर्म भी भरवाए गए। इस अवसर पर एसोसिएशन के एस.पी. कंबोज, अनिल पराशर, विनोद तनेजा, विनोद गर्ग, कृष्ण लाल चौधरी, हरजीत लांबा का अहम योगदान रहा।
