पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन ने लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सौंपा ज्ञापन
आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन की ओर से लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर परवीन अजमानी को जगाधरी में पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
प्रधान चमन लाल ने बताया कि एसोसिएशन के जनरल सचिव द्वारा बैंक प्रबंधन को बार-बार पत्र भेजे जाने के बावजूद अब तक किसी भी पत्र का उत्तर नहीं मिला है। इसी के विरोध में 18 अक्तूबर, 2025 को देशभर के सभी सर्कलों ने बैंक प्रबंधन को ईमेल भेजी थी, परंतु कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
उन्होंने कहा कि रिटायर्ड साथियों की कई मांगें लंबे समय से लंबित हैं, जिसके चलते पेंशनर्स में गहरा रोष व्याप्त है। इस अवसर पर केंद्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा, पेट्रन हरजीत सिंह लांबा, उप प्रधान अनिल पराशर, चेयरमैन विनोद तनेजा, तीरथ सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
इस बारे लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर परवीन अजमानी ने आश्वासन दिया कि वह आज ही ज्ञापन को बैंक के प्रबंध निदेशक को भेज देंगे।
