पीएनबी रिटायरीज़ एसोसिएशन ने बुजुर्ग साथियों को किया सम्मानित
बुधवार को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिला अग्रणी कार्यालय जगाधरी में ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज़ एसोसिएशन की ओर से समारोह का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के प्रधान चमनलाल ने बताया कि समारोह में रवि रंजन...
जगाधरी में वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह में मौजूद पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन व एजीएम रवि रंजन कुमार। -हप्र
Advertisement
बुधवार को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिला अग्रणी कार्यालय जगाधरी में ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज़ एसोसिएशन की ओर से समारोह का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के प्रधान चमनलाल ने बताया कि समारोह में रवि रंजन कुमार सहायक महाप्रबंधक एम सी सी पंजाब नेशनल बैंक मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के तीन वरिष्ठ साथियों ओम प्रकाश, काली दास और एसपी स्याल को रवि रंजन कुमार रवि सहायक महा प्रबंधक ने स्मृतिचिन्ह देकर कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य प्रबंधक संजीव सूरी, एसोसिएशन के दोनों पैट्रन हरजीत लांबा, एल एस श्रेवाल, उपप्रधान रणधीर गर्ग, चंदर मणि भाटिया, सुशील गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement