पीएम की मन की बात समाज व संगठन को देती है नयी दिशा : अशोक गुर्जर
पाडला मंडल के बूथ 54 पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के संदेश को सुना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया। अशोक गुर्जर ने कहा कि देश को सशक्त, स्वावलंबी और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए स्वदेशी अपनाना आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब कार्यकर्ता किसी लक्ष्य को लेकर संकल्पबद्ध हो जाते हैं, तो राष्ट्र निर्माण की गति स्वत: ही तेज़ हो जाती है। उन्होंने सभी बूथ कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को जन आंदोलन बनाने का निर्णय लिया गया। गुर्जर ने कहा कि पीएम की मन की बात समाज और संगठन दोनों को नयी दिशा देती है। उन्होंने मंडल स्तर पर आयोजित ऐसे कार्यक्रमों को संगठन की एकता और जनसंपर्क को मजबूत करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही पाडला मंडल के सभी बूथों पर स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतबीर शर्मा ने की। भाजपा नेता मुनीष कठवाड़, चेयरमैन सतीश सिरटा, विरेंद्र बत्तरा, शिव कुमार पाराशर, पंडित लज्जा राम, आशीष कुमार मौजूद रहे।
