Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

14 को पीएम करेंगे थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास

पूर्व मंत्री कंवरपाल व डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के कैल गांव में उपायुक्त पार्थ गुप्ता अधिकारियों को निर्देश देते हुए। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 7 अप्रैल (हप्र)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को यमुनानगर में प्रस्तावित दौरे को लेकर जहां भाजपा संगठन के कार्यकर्ता एवं नेता और पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर तैयारी में जुड़े हुए हैं, वहीं जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। अधिकारी दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं। पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दावा किया कि प्रधानमंत्री का दौरा ऐतिहासिक होगा, जिसमें हरियाणा को थर्मल प्लांट की 800 मेगावाट यूनिट के अलावा और भी सौगात मिलेगी।

Advertisement

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर में 7 हजार 272 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 800 मेगावाट क्षमता के थर्मल की तीसरी यूनिट का शिलान्यास गांव कैल से करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा व आपसी तालमेल से कार्य करे।उपायुक्त आज सोमवार को गांव कैल में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया।

Advertisement

बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे गंभीरतापूर्वक लें और जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर तैयार किए जा रहे पंडाल, वीआईपी गैलरी, मीडिया गैलरी, पार्किंग, कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी व शौचालयों की व्यवस्था समय रहते पूरी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्किंग व्यवस्था बेहतर हो और कार्यक्रम में आने वाले लोगों को दिक्कत न हो इसकी व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के साथ पार्किंग स्थलों पर भी पीने के पानी की व्यवस्था की जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, आयुक्त नगर निगम आयुष सिन्हा, अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा, जगाधरी के एसडीएम सोनू राम, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार, रादौर के एसडीएम नरेन्द्र कुमार, सीईओ जिला परिषद वीरेंद्र सिंह ढुल, सीटीएम पीयूष गुप्ता, डीआईपीआरओ सोनीपत राकेश गौतम, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
×