विश्व में बज रहा पीएम मोदी के नाम का डंका : कंवरपाल
जगाधरी / छछरौली, 14 जून (हप्र / निस)
पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने पीएम मोदी की उपलब्धियां को मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं बताया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में 11 वर्ष पूरे हो चुके हैं ।भाजपा केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 वर्ष की उपलब्धियों को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंडल छछरौली के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार देश की राजनीति में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस लेकर आई है। वर्ष 2014 से पहले के भारत में भ्रष्टाचार, घोटालों और तुष्टिकरण की ही बात सामने आती थी, लेकिन अब विकास, अविष्कार और नवाचार की बातें हो रही हैं। कांग्रेस की सरकार में सरकारी योजनाओं के पैसे लोगों तक नहीं पहुंचते थे। इन्हें बिचौलिये खा जाते थे, लेकिन अब पैसा सीधे जनता के अकाउंट में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार ने एस सी/एस टी, ओबीसी समेत समाज के सभी वर्गों की चिंता की है उन सबके लिए अलग-अलग नीतियां, छात्रवृत्ति, कार्यक्रम देने का काम किया है। मोदी सरकार ने महिला-नेतृत्व को आगे बढ़ाया है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान, मंडल महामंत्री संदीप सीपींयोवाला, जिला उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, सुनिता प्रजापत, पूर्व मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह,साहब सिंह, रामजतन डमौली, गुलशन अरोड़ा, आशीश गोयल, प्रीतम सिंह, सुभाष लेदी, शिवकुमार शर्मा लेदी, श्याम लाल ताहरपुर, सुलेखचंद कश्यप, सोमनाथ गोयल, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।
