ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रधानमंत्री मोदी 14 को हरियाणा की जनता को देंगे बड़ी सौगात : राणा

रादौर, 7 अप्रैल (निस) कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर जनता को बड़ी सौगात देने के लिए राज्य का दौरा करेंगे। इस दिन प्रधानमंत्री यमुनानगर...
Advertisement

रादौर, 7 अप्रैल (निस)

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर जनता को बड़ी सौगात देने के लिए राज्य का दौरा करेंगे। इस दिन प्रधानमंत्री यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता की थर्मल यूनिट का शिलान्यास और हिसार में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन व टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे।

Advertisement

यमुनानगर में शुरू होने वाली थर्मल यूनिट का निर्माण भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) द्वारा किया जाएगा, जिस पर 7272 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मंत्री ने कहा कि ऐसी परियोजनाएं प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। कृषि मंत्री राणा ने बताया कि यमुनानगर में 12 जिलों और हिसार में 15 जिलों से जनता पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा हरियाणा के विकास के लिए ऐतिहासिक होगा।

‘किसानों के हित में ठोस कदम’

कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हरियाणा में सरसों और गेहूं की फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है। फसल की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा की जा रही है। नकली बीज और दवाइयों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं। मंडियों में खरीद केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। फसल का एक-एक दाना खरीदा जाए।

Advertisement