पीएम मोदी ने सार्वजनिक जीवन में तय की जवाबदेही : कार्तिकेय
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को संसद भवन में अपनी पत्नी, लेखिका व शिक्षाविद डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। डॉ. ऐश्वर्या ने अंग्रेजी में लिखी अपनी पुस्तक ‘भारतीय पुनर्जगरण-मोदी दशक’ प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से संवाद करना हर बार ज्ञानवर्धक अनुभव होता है। पीएम मोदी से मिलने पर नए विचार, गहरी समझ व राष्ट्र सेवा के प्रति दृढ़ संकल्प प्राप्त होता है। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सार्वजनिक जीवन में जवाबदेही तय की और जन केंद्रित सुशासन, युवा शक्ति से सार्थक संवाद व जन जीवन को सरल बनाने वाले सुधारों पर विशेष बल दिया। यह मार्गदर्शन देश और समाज के लिए ठोस परिणाम देने की दिशा में कार्य करने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। डॉ. ऐश्वर्या शर्मा ने कहा कि उनकी पुस्तक ‘भारतीय पुनर्जगरण-मोदी दशक’ में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की परिवर्तनकारी यात्रा का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री को समर्पित करना अपने लिए सम्मान और गर्व का क्षण बताया।
