स्टेचू ऑफ़ यूनिटी से पीएम मोदी ने सरदार पटेल को दिया सर्वोच्च सम्मान : अभिजीत वासन
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई यमुना प्रवाह यात्रा में जिला भाजपा की ओर से युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभिजीत वासन, महामंत्री रिचिक कौशिक और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी विनीत त्यागी ने भाग लिया। मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिजीत वासन ने बताया कि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और हरियाणा यमुना प्रवाह यात्रा के संयोजक जयदेव नौलथा के नेतृत्व में हरियाणा से पहुंचे युवाओं को प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा राजस्थान से शुरू होकर गुजरात में स्टैचू ऑफ यूनिटी तक पहुंची।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 570 से अधिक रियासतों का एकीकरण करके अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में स्टैचू ऑफ यूनिटी स्थापित करके उन्हें पूरा सम्मान दिया है। यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, जन- जागरण, युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना और सरदार पटेल के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है।
