लौहपुरुष की राह पर अखंड भारत का संकल्प पूरा कर रहे पीएम मोदी : बबली
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मेरा युवा भारत तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में टोहाना में भव्य एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली तथा जिला अध्यक्ष प्रवीन जोड़ा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की।
नागरिकों, विद्यार्थियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ यह पदयात्रा टाउन पार्क से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और जन जागरूकता का संदेश देती हुई कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोहाना में संपन्न हुई।
पूर्व विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि 'यूनिटी मार्च' केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता का संदेश है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, सरदार पटेल के सपनों को साकार करते हुए एक सशक्त, सुरक्षित और एकजुट भारत के निर्माण में निरंतर कार्यरत हैं।
जिला अध्यक्ष प्रवीन जोड़ा ने कहा कि रन फॉर यूनिटी के माध्यम से हम सभी देश की एकता और अखंडता का शक्तिशाली संदेश देने के लिए एकत्र हुए हैं।
इस दौरान जिला प्रभारी सुरेंद्र आर्य, एसडीएम आकाश शर्मा, नप चैयरमेन नरेश बंसल, जिला उपाध्यक्ष संजय रेवड़ी, बीईओ सत्यपाल फौगाट, जिला महामंत्री विकास ललौदा, चेयरमैन जगजीत हुड्डा, युवा भारत जिला अधिकारी पूनम यादव, अनूप भारद्वाज, प्रिन्सिपल विनोद भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में नागरिक व बच्चे मौजूद रहे।
